मुंबई। कल यानी बुधवार को 26 जनवरी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) बंद रहेगा। भारतवासी इस साल अपना 73वां गणतंत्र दि...
मुंबई। कल यानी बुधवार को 26 जनवरी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) बंद रहेगा। भारतवासी इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। बता दें कि इस अवसर पर देश के सभी ट्रेडिंग बाजार बंद रहेंगे और इक्विटी, करेंसी और डेरिवेटिव सेगमेंट में बुधवार को कोई काम नहीं होगा। इसके बाद, गुरुवार यानी 27 जनवरी को बाजार में फिर से सामान्य रूप से कारोबार शुरू होंगे।
बीएसई हॉलिडे कैलेंडर पर दी गई छुट्टियों की सूची के अनुसार इस साल शेयर बाजार में कई छुट्टियां पड़ रही है। एक्सचेंज पहले ही इन छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। लेकिन कई बार इन छुट्टियों में बदलाव भी किया जाता है, जिसके लिए अलग से आदेश जारी होता है। 26 जनवरी 2022 के बाद मार्च महीने में शेयर बाजार फिर बंद रहेंगे। दरअसल 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर और 18 मार्च को होली के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा।
No comments