रायपुर: पुलिस विभाग में एक बार फि र से फेरबदल किया गया है। दो थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है। इस तबादले की सूची में कमला पुसाम को रक्षित ...
रायपुर: पुलिस विभाग में एक बार फि र से फेरबदल किया गया है। दो थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है। इस तबादले की सूची में कमला पुसाम को रक्षित आरक्षी केन्द्र से थाना प्रभारी राखी बनाया गया है। वहीं कृष्णचंद सिदार को थाना प्रभारी राखी से यातायात रायपुर भेजा गया है। तबादले का आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है।
No comments