Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सभी वर्गों के सहयोग से कोरोना की तीसरी लहर को देंगे मात : भूपेश बघेल

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के लोगों के सहयोग और सावधानी से हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को भी हराएंगे। उन्होंने लोगों...



रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के लोगों के सहयोग और सावधानी से हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को भी हराएंगे। उन्होंने लोगों से राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने और सावधानियां बरतने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से छूटे लोगों और 15 से 18 वर्ष के किशोरों से उन्होंने अनिवार्य रूप से टीका लगवाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की बीती दोनों लहरों को छत्तीसगढ़ राज्य ने सभी वर्गाें के सहयोग से जिस प्रभावी ढंग से निपटने में कामयाबी हासिल की थी, वैसी ही कामयाबी हम तीसरी लहर में भी हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद भी हम राज्य की आर्थिक गतिविधियों को पूरी सावधानी के साथ जारी रखेंगे। 

No comments