Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बस चालक एवं परिचालक संघ ने बृजमोहन अग्रवाल से समर्थन की गुहार लगाई...

रायपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से सिटी बस चालक एवं परिचालक कल्याण संघ ने आज उनके शंकरनगर निवास पर उपस्थित हो कर समर्थन मां...



रायपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से सिटी बस चालक एवं परिचालक कल्याण संघ ने आज उनके शंकरनगर निवास पर उपस्थित हो कर समर्थन मांगा।

उल्लेखनीय है कि सिटी बस चालक एवं परिचालक कल्याण संघ अपनी आठ सूत्रीय जायज मांग को लेकर आंदोलनरत है। उनकी माँगों में पिछले करोना लाकडाउन का वेतन भत्ता का भुगतान, अवकाश के दौरान वेतन कटौती बंद करने, बसों की क्षति की भरपाई चालको से न करने और मंत्रालय के लिए चलने वाली बसों में परिचालक रखने आदि की माँग शामिल है। बस चालक एवं परिचालक संघ ने बृजमोहन अग्रवाल से समर्थन की गुहार लगाई है और सहयोग माँगा है। उनकी माँग की पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सहयोग तथा समर्थन का आश्वासन दिया है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि अग्रवाल खुद इस संघ के संरक्षक भी हैं।

मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष ललित साहू, माधव प्रसाद वर्मा, मुकेश वर्मा, अशोक राव तथा शकील अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

No comments