Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हाथी ने किशोरी को कुचला, बहन ने भागकर बचाई अपनी जान

बड़वार/रायपुर। घुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत मनवारी के घुटरा में शनिवार की सुबह प्यारे हाथी ने एक किशोरी की जान ले ली। हाथी ने उसे कुचलकर मार डा...


बड़वार/रायपुर। घुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत मनवारी के घुटरा में शनिवार की सुबह प्यारे हाथी ने एक किशोरी की जान ले ली। हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। वहीं कुछ दूर पर मौजूद उसकी बहन ने भाग कर अपनी जान बचा ली। हाथी ने शुक्रवार की रात गांव में एक व्यक्ति का घर भी तोड़ा था। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घुई निवासी 15 वर्षीय मानकुंवर पिता सोनसाय कक्षा आठवीं की छात्रा थी। वह शनिवार की सुबह अपनी बहन के साथ बकरियों के लिए पत्ते लेने घर के पास ही गई थी. इसी दौरान वहां प्यारे हाथी पहुंच गया। मानकुंवर हाथी के चपेट में आ गई. जबकि उसकी बहन ने किसी तरह भाग कर जान बचा ली। हाथी ने मानकुंवर को कुचलकर मार डाला। इसी हाथी ने शुक्रवार की देर रात गांव के ही महेश यादव का घर तोड़ दिया था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर संस्कृति वारले अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचीं। रमकोला थाना प्रभारी, एसडीएम, एसडीओपी, नायब तहसीलदार व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी मौके पर पहुंचे। मृतका के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

No comments