Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बस्तर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : भूपेश बघेल

रायपुर।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ सहित समूचे बस्तर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है तथा बस्तर के विकास में को...



रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ सहित समूचे बस्तर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है तथा बस्तर के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर जनभावनाओं के अनुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर एक खुशहाल, समृद्ध एवं शांतिपूर्ण बस्तर का निर्माण कर विकास की गंगा बहाएंगे। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के दिन अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान दलपत सागर के समीप समुंद चौक में आयोजित कार्यक्रम में 109 करोड़ रुपए लागत के कुल 29 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इस दौरान उन्होंने 41 करोड़ 31 लाख रुपए के कुल 21 कार्यों का लोकार्पण एवं 68 करोड़ 10 लाख रुपए के कुल 8 कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्षों के विकास कार्यों पर आधारित जनसम्पर्क विभाग की पत्रिका ’न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल’ का विमोचन भी किया। 

सभा स्थल में पहुंचने के पूर्व मुख्यमंत्री  बघेल ने समुंद चौक में स्थित भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं बस्तर की खुशहाली की कामना की। इस दौरान सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम आदि उपस्थित थे।

No comments