नई दिल्ली। अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक ई-एफआईआर ऐप लॉन्च किया है, जिसक...
नई दिल्ली। अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक ई-एफआईआर ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोग चोरी जैसी घटनाओं के बारे में तुरंत घर बैठे ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इतना ही नहीं शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित थाने का जांच अधिकारी शिकायतकर्ता से संपर्क करेगा। बीट और सब डिवीजन ऑफिसर भी 24 घंटे के भीतर पीड़ित से मिलने और मौका मुआयना के लिए पहुंचेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने गणतंत्र दिवस पर ई-एफआईआर ऐप लॉन्च किया, जिसके जरिए लोग चोरी जैसी घटनाओं के बारे में तुरंत शिकायत दर्ज करा सकेंगे। राकेश अस्थाना ने कहा कि 'ई-एफआईआर' ऐप पर संपत्ति की चोरी के लिए ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने से पुलिस को ऐसे मामलों को जल्दी सुलझाने में मदद मिलेगी।
No comments