Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक आरसी पंडित का निधन

  नई दिल्ली।  वरिष्ठ पत्रकार और लेखक आरसी पंडित का सोमवार को 91 वर्ष की उम्र में यहां निधन हो गया। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे लोधी क्रिमेशन ग्र...

 

नई दिल्ली। 
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक आरसी पंडित का सोमवार को 91 वर्ष की उम्र में यहां निधन हो गया। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे लोधी क्रिमेशन ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजनीतिक विषयों पर अपने धारदार लेखन के लिए जाने जाते रहे पंडित ने कॅरियर  की शुरुआत हिंदी 5 दैनिक आज से की थी। 1952 में शुरू किए अपने पत्रकारिता के कॅरियर में उन्होंने आगे चल कर मातृभूमि व हितवाद जैसे अखबारों में भी काम किया। वे पत्रिका के दिल्ली कार्यालय से भी लंबे समय तक जुड़े रहे। पिछले दो साल से डिमेशिया से पीड़ित पंडित ने चार दिन पहले सीने में कंजेशन की शिकायत की। इसका इलाज जारी था, लेकिन सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। पंडित अपने पीछे बेटे गिरीश पंडित, तीन बेटियों और उनके परिवार को छोड़ गए हैं।

No comments