Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नक्सलियों ने ग्रामीणों को इसाई धर्म छोडऩे के लिए जारी किया पर्चा… पर्चे में बड़ी संख्या में ग्रामीण पस्टरों का नाम जारी कर दी गई है चेतावनी…

बीजापुर:   नक्सलियों के मद्देड नेशनल एरिया कमेटी ने भोपालपटनम के राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में वन विभाग नाका से रुद्राराम तक फेंके गये पर्चो में...



बीजापुर: नक्सलियों के मद्देड नेशनल एरिया कमेटी ने भोपालपटनम के राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में वन विभाग नाका से रुद्राराम तक फेंके गये पर्चो में आदिवासी देवी-देवताओं को पूजा करने की बात कही है, वहीं इसाई धर्म का विरोध किया गया है। नक्सलियों ने पर्चो में उल्लेख किया है कि बस्तर के मूलनिवासी आदिवासी पीढ़ी दर पीढ़ी जन-जंगल जमीन की पूजा करते हुए आए हैं।

आदिवासी देवी-देवताओं का विनाश करने वाले का विरोध करने की बात कही गई है। ग्रामीणों से चर्च पास्टर का काम छोडक़र अपनी संस्कृति देवी देवताओं का पूजा करने का उल्लेख किया है। इसाई धर्म नही छोडऩे वालो पर कार्यवाही करने की बात पर्चे में कही गई है।

मद्देड नेशनल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में फेंके पर्चो में जिन पस्टरों के नाम हैं उनमें पोट्म चन्द्रैया गौरारम पास्टर, यालम शंकर अंगमपल्ली पास्टर, वासम शंकर, एंजा लक्ष्मैया केसाईगुडा पास्टर, वासम नागैया अंगनपल्ली पास्टर, बडदी आनंद भट्टीगुडा पास्टर, यालम संतोष निमालगुडा पास्टर, पारेट चन्द्रैया मिनका पल्ली पास्टर, जव्वा बाबु वलवा किष्टैया तुम्माकुटा पास्टर, ताटी संतोष गोरला पास्टर, मडे वंगा गोकुर पास्टर, पोयम शिवराम कुंजाम मलैया मडे बोडकाराम गोकुर पास्टर, चिडेम सुकरैया पोलेम पास्टर, चिडेम लक्ष्मैया पागे सम्मैया वाडला पास्टर, कुरगुड समैया कुरसम सन्याशी भद्राकाली पास्टर, पीरला राकेश कोरम निम्मैया रामपेटा पास्टर, पोरतेटी बाबैया जनगम सूर्य नारायाण अटूकपल्ली पास्टर, जनगम सुरेश कुरसम, यशबाबु कुडेम देव दनाम मेटलाचेरू पास्टर, करताम चिन्ना मिच्चा समैया देपला पास्टर, कुडेम समैया चिन्नमाटूर पास्टर, कुडेम प्रकाश कुम्मा देवैया रूद्रराम पास्टर, लाटकर रामैया दुधेडा पास्टर, पीरला लक्ष्मैया भद्राकाली पास्टर, इतना लोग जन विरोधी सांस्कृतिक ईसाई धर्म पास्टर काम छोड़ दो, नही छोडऩे पर कार्यवाही किया जायेगा।

No comments