रायपुर /हैदराबाद। फायरिंग की घटना के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने 101 बकरों ...
रायपुर /हैदराबाद। फायरिंग की घटना के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने 101 बकरों की कुर्बानी दी। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी की हिफाजत और लंबी उम्र के लिए दुआ की गई। रविवार को बकरों की कुर्बानी का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान मालाकपेट विधायक और एआईएमआईएम नेता अहमद बलाला भी शामिल हुए।दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वह ओवैसी और उनके भाई के बयानों से नाराज थे इसलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई।
No comments