उत्तर प्रदेश/रायपुर। कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ...
उत्तर प्रदेश/रायपुर। कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 28 बी को बंद कर चक्का जाम कर दिया। आरोप है कि रात में घटना के बाद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाने के लिए सौ से अधिक बार फोन किया, इसके बाद भी उसे आने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया। एंबुलेंस समय पर आती तो कुछ लोगों की जान बच सकती थी।
ग्रामीण व परिजन समय पर एंबुलेंस नहीं आने और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग करने लगे। एक घंटे बाद सांसद विजय कुमार दुबे व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने परिजनों को समझा बुझाकर लोगों का गुस्सा शांत करवाकर जाम को खत्म करवाया।
No comments