डेलास। विंबलडन इतिहास के दो सबसे लंबे मुकाबलों का हिस्सा रहे जॉन इस्नर एटीपी टूर पर सबसे लंबे टाईब्रेकर का भी हिस्सा रहे, लेकिन अपने घरेल...
डेलास। विंबलडन इतिहास के दो सबसे लंबे मुकाबलों का हिस्सा रहे जॉन इस्नर एटीपी टूर पर सबसे लंबे टाईब्रेकर का भी हिस्सा रहे, लेकिन अपने घरेलू टेनिस टूर्नामेंट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रिली ओपेलका ने दूसरे सेट के टाईब्रेकर में इस्नर को 24-22 से हरा फाइनल में जगह बनाई। ओपेलका ने 7-6 (7), 7-6 (22) से जीत दर्ज की।
No comments