केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐप में गरेना फ्री फायर, ब्यूटी कैमरा: स्वीट स...
केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐप में गरेना फ्री फायर, ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड और टेनसेंट एक्सराइवर शामिल हैं। जून 2020 में, सरकार ने TikTok, UC Browser और ShareIt सहित कई ऐप पर भी प्रतिबंध लगाया था।
No comments