पटना। एक रिश्तेदार ने 5 साल के बच्चे का अपहरण कर पैसे न मिलने पर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ...
पटना। एक रिश्तेदार ने 5 साल के बच्चे का अपहरण कर पैसे न मिलने पर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 27 जनवरी की है। मामला बिहार के नवादा का है। मिली जानकारी के अनुसार नवादा के काशीचक के भट्ठा गांव में राकेश कुमार का पुत्र आलोक कुमार अपने नाना जयचंद्र प्रसाद के घर आया था।
इस दौरान नाना के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने आलोक को घर के पास खेलने के दौरान उठा लिया और फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। लेकिन मामला बढ़ता देख आरोपी की हालत खराब हो गई। उसने आलोक की हत्या की और उसके शव को नानी के घर के बगल वाली गली में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments