Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बालिकाओं ने पेश की इमानदारी की मिसाल, नोटो से भरा बैग पुलिस को लौैटाया

जांजगीर   चांपा।   एक किसान का नोटों से बैग रेलवे ओवरब्रिज के पास गिर गया था। चांपा की दो बेटियों को मिला और उन्होंने इसे पुलिस को लौटा दिया...






जांजगीर
 चांपा। एक किसान का नोटों से बैग रेलवे ओवरब्रिज के पास गिर गया था। चांपा की दो बेटियों को मिला और उन्होंने इसे पुलिस को लौटा दिया। पुलिस ने किसान को पूरे पैसे लौटा दिए। पुलिस ने दोनों बेटियों को 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

 
सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम पासिद का किसान जीवन लाल राठौर धान बिक्री की रकम को केसीसी लोन की राशि 2 लाख 24 हजार 500 रुपए चुकाने थैले में रखकर शुक्रवार को यूनियन बैंक चांपा आ रहा था। रेलवे ओवर ब्रिज के पास रुपए भरा थैला गिर गया। सूचना उसने थाना चांपा में दी। यह थैला सैफाली कर्ष, सुलोचना महंत को मिला तो उन्होंने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम पासिद का किसान जीवन लाल राठौर धान बिक्री की रकम को केसीसी लोन की राशि 2 लाख 24 हजार 500 रुपए चुकाने थैले में रखकर शुक्रवार को यूनियन बैंक चांपा आ रहा था। रेलवे ओवर ब्रिज के पास रुपए भरा थैला गिर गया। सूचना उसने थाना चांपा में दी। यह थैला सैफाली कर्ष, सुलोचना महंत को मिला तो उन्होंने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

No comments