रायपुर । एक्टीवा सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोण्डा...
रायपुर। एक्टीवा सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोण्डापार थाना कुरूद धमतरी निवासी राजकुमार बंजारे ने अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी का नाती तुसार बंजारे 17 वर्ष बुधवार को दोपहर 3 बजे के करीब स्कूटी से स्कूल गया हुआ था। वापस आते समय तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 17 के डब्लू 2568 के वाहन चालक ने उसे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध की गई है।
No comments