जगदलपुर । जिला मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ बटालियन में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की को आज सुबह नया बस...
जगदलपुर। जिला मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ बटालियन में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की को आज सुबह नया बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ बटालियन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, कलेक्टर रजत बंसल, सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने नम आंखों से शहीद जवान को विदाई दी गई। जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से उनके गृहग्राम झारखंड के लिए रवाना कर दिया गया।उल्लेखनिय है कि शनिवार की सुबह बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र रोड़ सुरक्षा ड्यूटी में निकली सीआरपीएफ की 168 बटालियन के एफ कंपनी पर नक्सलियों ने पुतकेल गांव के आगे डोंगलचिंता नामक नाले के पास फायरिंग कर दिया था, इस नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए और एक कांस्टेबल बी अप्पा राव घायल हो गए, दोपहर शहीद जवान का पार्थिव शरीर चॉपर के माध्यम से जगदलपुर लाया गया, पोस्मार्टम उपरांत आज सुबह नया बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ बटालियन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दूसरी ओर नक्सली हमले में घायल जवान बी अप्पाराव को जगदलपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है, जवान खतरे से बाहर है। घायल जवान से बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुलाकात कर पूरी जानकारी ली।
No comments