बिलासपुर/रायपुर। नशे के रूप में उपयोग किए जाने वाले केमिकल को खपाने बिलासपुर पहुंचे भिलाई के एक सौदागर को नारकोटिसक्स सेल और सरकंडा पुलिस न...
बिलासपुर/रायपुर। नशे के रूप में उपयोग किए जाने वाले केमिकल को खपाने बिलासपुर पहुंचे भिलाई के एक सौदागर को नारकोटिसक्स सेल और सरकंडा पुलिस ने आरके नगर से पकड़ा। आरोपी के 2 अन्य साथियों को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया। तीनों सौदागरों से पुलिस ने 11.5 ग्राम एमडीएमए और 6 मोबाइल बरामद किया है। एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अश्विनी साहू (28) मिल निवासी ग्राम हसुआ बलौदाबाजार भाठापारा हाल कुमाम सूर्य विहार सुपेला दुर्ग आरके नगर में ग्राहकों की तलाश कर रहा है। टीम ने आरके नगर से उसे पकड़ा।
No comments