सुकमा । जिले चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना फुलबगड़ी से डीआरजी व छसबल की संयुक्त टीम ग्राम बंडेमपारा, सिं...
सुकमा। जिले चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना फुलबगड़ी से डीआरजी व छसबल की संयुक्त टीम ग्राम बंडेमपारा, सिंगनपानरा, ईत्तापारा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम बंडेमपारा ईत्तापारा के मध्य नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाए गए 02 पाईप बम बरामद किया गया। सुरक्षा बल के जवानों के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, उक्त बरामद पाईप बम को बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित तरीके से निष्क्रीय कर दिया गया।
No comments