जगदलपुर/रायपुर। पुसपाल में नल जल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर दो साल की मासूम की जान चली गई। यहां स्कूल पारा में इस योजना का काम चल...
जगदलपुर/रायपुर। पुसपाल में नल जल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर दो साल की मासूम की जान चली गई। यहां स्कूल पारा में इस योजना का काम चल रहा था। इसी दौरान बच्ची खेलते हुए इसमें गिर गई। बाद में घर वालों की नजर पड़ने पर गड्ढे में गिरी बच्ची को निकाला गया। तत्काल डायल 112 की मदद से उसे महारानी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बच्ची को को मृत घोषित कर दिया।
No comments