रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दो न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें मदनवाड़ा कांड...
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दो न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें मदनवाड़ा कांड न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पर हल्की विवाद की स्थिति बनी हुई है।
सूत्रों की माने तो इस रिपोर्ट में घटना में हुए बड़े नुकसान के लिए एक बड़े पुलिस अधिकारी को दोषी ठहराया गया है। इस पर एक वरिष्ठ मंत्री ने अपनी ओर से आपत्ति भी जाहिर की। वहीं इस मामले में अन्य मंत्री कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि अब यह रिपोर्ट सीधे विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी। राज्य सरकार दोनों न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में एक्शन टेकेन रिपोर्ट के साथ रखेगी। 12 जुलाई 2009 की सुबह राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा गांव के पास नक्सलियों के हमले में तत्कालीन एसपी विनोद चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
No comments