बलरामपुर । अचानक ही कलेक्टर, स्थानीय विधायक के साथ जिले के आला अधिकारी ग्राम बंदरचुआ पहुंचे। गांव पहुंचे तो पूरा अमला प्राथमिक शाला भी जा ...
बलरामपुर। अचानक ही कलेक्टर, स्थानीय विधायक के साथ जिले के आला अधिकारी ग्राम बंदरचुआ पहुंचे। गांव पहुंचे तो पूरा अमला प्राथमिक शाला भी जा पहुंचा। अफसर और विधायक स्कूल में यह देखकर हैरान रह गए कि बच्चों को स्वीपर पढ़ा रहा था। यहां पदस्थ शिक्षक जगदीश बुनकर स्कूल से गायब थे। यह देखते ही कलेक्टर कुंदन कुमार ने डीईओ को शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जब अफसर और विधायक पहुंचे तो बन्दरचुवा प्राथमिक शाला में कुल बारह बच्चे उपस्थित थे। जिन्हें स्वीपर पढ़ा रहा था और शिक्षक जगदीश बुनकर अनुपस्थित था। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी और ख़ण्ड शिक्षाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि तत्काल उक्त शिक्षक को सस्पेंड करते हुए विभागीय जाँच कराई जाए।
No comments