Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मां-बेटे समेत चार की मौत, घर की खुशियां मातम में बदली

महासमुंद। जेठ के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ससुर बेटों के साथ गुरुवार देर रात एक बाइक से आ रहे मां-बेटे समेत चार की सड़...





महासमुंद।
जेठ के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ससुर बेटों के साथ गुरुवार देर रात एक बाइक से आ रहे मां-बेटे समेत चार की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की खबर से घर में विवाह की खुशियां मातम में बदल गई। मामला पटेवा थाना क्षेत्र के तेन्दूकोना-बरेकेल मार्ग का है। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पटेवा थाना के एसआई श्री साहू के मुताबिक बंसुलाडबरी निवासी जामलाल पिता लक्ष्मण नागवंशी (25), हुमन पिता उमाशंकर (18), छोटे भाई प्रेमलाल और उनकी मां बुगली बाई पति पुरुषोत्तम (45) चारों बाइक क्रमांक सीजी 06 जीके 4754 से गुरुवार देर रात ढांक से बंसुलाडबरी आ रहे थे। करीब 10 बजे वे तेन्दूकोना-बरेकेल मार्ग से होते हुए गांव जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी और चारों गंभीर रुप से घायल हो गए जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बागबाहरा सामुदायिक केंद्र भेज दिया। मामले की जांच कर रही है।ढांक में कार्य करते थे मां-बेटेथाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि बुगली नागवंशी व प्रेमलाल नागवंशी दोनों मां-बेटे ग्राम ढांक के एक फार्महाऊस में कार्यरत थे। जिन्हे लेने के लिए जामलाल और हुमन बाइक से ढांक गए थे। रात में करीब 9 बजे वे एक साथ एक बाइक में वापस लौट रहे थे। तेन्दूकोना-बरेकेल मार्ग में वे हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।जेठ के पुत्र की के शादी में शामिल होने आ रहे थेबुगली पुत्र प्रेमलाल के साथ अपने जेठ के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। बताया जाता है कि आज उनके पुत्र की बारात जाने वाली थी जिसकी रात में तैयारियां चल रही थी। लेकिन घटना की खबर के बाद से विवाह की खुशियां पूरी तरह से मातम में बदल गई। जिस घर से आज सुबह बारात निकलने वाली थी वहां से एक साथ चार लोगों की 12 घंटे बाद अर्थी निकालने की तैयारी चल रही है। घटना से गांव में भी में शोक का माहौल है। 17 दिन में 11 की मौत, 47 घायलइस माह लगातार हादसे हो रहे हंै। यातायात पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 17 दिनों के अंदर जिले में 20 सडक़ हादसे हुए हैं जिसमें 11 लोगों ने जान गंवाई है और 47 घायल हुए हैं। 14 फरवरी को बागबाहरा में कार की ठोकर से एक की मौत, इसी दिन बसना में ट्रक की ठोकर से एक मौत हुई जबकि पटेवा थाना क्षेत्र में बाइक सवार को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया था। इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बेलसोंडा रेल्वे फाटक पर हादसे का शिकार हो गए जिनसे एक की मौत हो गई। जनवरी माह में कुल 30 हादसे हुए जिसमें 14 की मौत हुई और 27 घायल हुए हैं।

No comments