रायपुर। राज्य सरकार की ओर से शासकीय कर्मचारियों के पांच दिन काम और दो दिन अवकाश के आदेश के बाद आज पहला शनिवार है। ऐसे में प्रदेश के सभी ...
रायपुर। राज्य सरकार की ओर से शासकीय कर्मचारियों के पांच दिन काम और दो दिन अवकाश के आदेश के बाद आज पहला शनिवार है। ऐसे में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में अवकाश रहेंगे। बता दें कि यह महीने का पहला शनिवार है। अब तक पहले और चौथे शनिवार को शासकीय कर्मचारी ऑफिस आकर काम करते रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से 26 जनवरी को की गई घोषणा और सरकारी आदेश के अनुसार आज शासकीय कार्यलय बंद रहेंगे। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी कर समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 2 दिन अवकाश के साथ शासकीय कामकाज का समय सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक कर दिया गया है।
No comments