चीन। चीन में घटती जनसंख्या को लेकर सरकार बेहद चिंतित है और जन्म दर बढ़ाने के लिए युवाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में स...
चीन। चीन में घटती जनसंख्या को लेकर सरकार बेहद चिंतित है और जन्म दर बढ़ाने के लिए युवाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में सत्ताधारी सीपीसी मैचमेकर का किरदार भी निभा रही है. 30 वर्षीय झांग शोगे पिछले कई महीनों से अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने सीसीपी का रुख किया है. शोगे की तरह कई युवा हैं, जो घर बसाने के लिए अबकी शरण में हैं.
No comments