रायपुर। बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर परम पूज्य प्रातःस्मरणीय जगतानंद अनंत विभूषित ज्योतिष्पीठधीश्वर द्वारका पीठाधीश्वर धर्मसम्राट शंकराच...
रायपुर। बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर परम पूज्य प्रातःस्मरणीय जगतानंद अनंत विभूषित ज्योतिष्पीठधीश्वर द्वारका पीठाधीश्वर धर्मसम्राट शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वाति महाराज के कृपापात्र शिष्य परम पूज्य ब्रह्नचारी डॉ. इंदुभवानंद महाराज का सन्यास दिवस भगवान परशुराम सेना ने बहुत ही पवित्रता व धूम धाम से मनाया परशुराम सेना के प्रदेश प्रमुख अजयनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से आठरह वर्ष पूर्व पूज्य ब्रह्नचारी महाराज इंदुभवानंद शंकराचार्य महाराज की तपस्थली परमहंसी गंगा आश्रम में सन 2006 से अपने सद्गुरु देव भगवान से आजीवन ब्रह्मचारी की दीक्षा ग्रहण की थी और भगवती राजराजेश्वरी ललिता प्रेमाम्बा महारानी के परम साधक के रूप में जगतगुरु शकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में आये थे। आचार्य रामनिवास, धर्मेंद्र ने महत्वपूर्ण बाते बताया कि आपकी विद्या वेदान्त न्याय संख्य मीमांसा व्याकरण ज्योतिष से भी सभी गुरु परिवार को धन्य कर रही है। आज इस वंसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में शंकराचार्य आश्रम में बटुकों राहुल पाण्डे, वैभव शर्मा, अक्ष़यांस शर्मा, चेतन तिवारी नाम सहित आठ बटुको का उपनयन संस्कार भी किया जा रहा है।
No comments