रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। सीजीपीएससी ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। सीजीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2022 से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए से कुल 156 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन योग्यता, कार्य अनुभव, डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं।
No comments