भिलाई/रायपुर। स्टेशन मरोदा निवासी बीएसपी ठेका श्रमिक राहुल कुमार देशलहरे के घर में 5 फरवरी की रात सेंधमारी हो गई। दरअसल उसके दादा का देह...
भिलाई/रायपुर। स्टेशन मरोदा निवासी बीएसपी ठेका श्रमिक राहुल कुमार देशलहरे के घर में 5 फरवरी की रात सेंधमारी हो गई। दरअसल उसके दादा का देहांत हो गया था। वह परिवार के साथ गृहग्राम गोडेला जिला बालोद गया था। दूसरे दिन घर पहुंचा तो देखा आलमारी में रखा 35 हजार रुपए नकद चोरी हो गई थी। नेवई थाना पुलिस ने मामले में धारा 380,457 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
No comments