भिलाई। नेशनल हाइवे पावर हाउस चौक 18 फरवरी तक आवागमन बाधित रहेगा। दिन में चार-चार घंटे के अंतराल में ओवरब्रिज का गडर लॉचिंग का कार्य किया ...
भिलाई। नेशनल हाइवे पावर हाउस चौक 18 फरवरी तक आवागमन बाधित रहेगा। दिन में चार-चार घंटे के अंतराल में ओवरब्रिज का गडर लॉचिंग का कार्य किया जाएगा। इस लिए दो दिन अवागमन में असुविधा रहेगी। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, निरीक्षक विजय ठाकुर, रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बीएल देवांगन के साथ स्थल निरीक्षण किया। वाहनों के आवागमन के लिए आने वाले शुक्रवार को पावर हाउस ओवरब्रिज में नंदिनी रोड से सेक्टर की ओर एवं सेक्टर से नंदिनी रोड की ओर गडर लॉचिंग कार्य किया जाएगा। इस लिए खतरे को ध्यान में रखते हुए राहगिरों से अपील है कि वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें। 6 माह तक 5 मीटर से ऊंचे वाहन ब्रिज से नहीं निकल पाएंगे ओवर ब्रिज के दोनों ओर हाईट गेज लगाया जाएगा। जिस कारण पावर हाउस ओवर ब्रिज से आगामी छः माह तक पांच मीटर से ऊंचे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
No comments