Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दिल्ली कैपिटल्स में नहीं खरीदे जाने पर अमित मिश्रा का छलका दर्द

  नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बरकरार लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली कैपिटल...





 
नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बरकरार लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार नीलामी में नहीं खरीदा। आईपीएल नीलामी 2022 में कुल 204 खिलाड़ी बिके जबकि 396 अनसोल्ड रहे। ना बिकने खिलाडिय़ों में मिश्रा का नाम भी शामिल है। लेग स्पिनर मिश्रा पिछले कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते आ रहे थे, लेकिन दिल्ली ने इस बार उन पर दांव नहीं लगाया। दो दिवसीय नीलामी के खत्म होने के बाद मिश्रा ने अब अपना दर्द बयां किया है। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा है कि वह हमेशा दिल्ली के लिए मौजूद रहेंगे। 

अमित मिश्रा ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने एक इमोशनल पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,टीम को मैंने जो अपनी सेवाएं दी है, उसके धन्यवाद पार्थ जिंदल। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। हालांकि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं और मैं अभी भी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकता हूं, जब दिल्ली को मेरी जरूरत होगी। इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं।
आईपीएल में तीसरे सर्वाधिक विकेट टेकर बॉलर हैं मिश्रा 
मिश्रा का यह पोस्ट दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के उस इमोशनल पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें जिंदल ने कहा कि मिश्रा के लिए दिल्ली कैपिटल्स के दरवाजे खुले हुए हैं। 39 साल के मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने लीग के 155 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 के इकॉनामी रेट से 166 विकेट हासिल किए हैं। उनसे आगे केवल ड्वेन ब्रावा और लसिथ मलिंगा ही हैं।

No comments