Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरकारी नौकरी : भारतीय रेलवे ने निकाली बंपर नौकरियां, जानें क्या है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली।  अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय रेलवे ने बंपर नौकरियां निकालीं है। रेल...



नई दिल्ली। अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय रेलवे ने बंपर नौकरियां निकालीं है। रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप/ यूनिट में ट्रेड अपरेंटिस के 2,422 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 16 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है।

रेलवे भर्ती सेल की सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या इसके समान कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 50% अंकों के साथ ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करे आवेदन

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जाएं।
2. अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें।
3. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
4. अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
6. अब आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें औकर इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

No comments