Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के विधवाओं के लिए रायपुर में पेंशन अदालत की व्यवस्था

  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल उदया कुमार टी(से.नि.) ने बताया कि जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के विधवाओं के लिए रायपुर ...

 


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल उदया कुमार टी(से.नि.) ने बताया कि जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के विधवाओं के लिए रायपुर में पेंशन अदालत की व्यवस्था की गई है। जिले के ऐसे पेंशनर जिनकी पेंशन से संबंधित कोई समस्या हो तो वे अपनी बातें पेंशन अदालत में रख सकते हैं। याचिकाकर्ता लंबित मामलों के ब्यौरा व किया हुआ पूर्ण पत्राचार की एक प्रति एवं अपना पूर्ण ब्यौरा जैसे- नाम, पता, सेवानिवृत्त की तिथि एवं यूनिट पी.पी.ओ. डिस्चार्ज बुुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक पासबुक व चेक आदि लेकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर के दूरभाष क्रमांक +91-75874-55691 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

No comments