Indian Premier League 2022 में आज Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। मैच मुंबई के Dr. DY Patil Sports...
Indian Premier League 2022 में आज Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। मैच मुंबई के Dr. DY Patil Sports Academy Stadium में खेला जाना है। यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि Gujarat Titans ने अभी तक इस टूर्नामेंट में हार का मुंह नहीं देखा है और Sunrisers Hyderabad को लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में Defending Champion Chennai Super Kings के खिलाफ शानदार जीत नसीब हुई थी। Captain Kane Williamson शायद ही अपने winning combination में कोई बदलाव करना चाहें, लेकिन Gujarat Titans के लिए Matthew Wade का नहीं चलना चिंता की बात बना हुआ है।
Sunrisers Hyderabad की बात करें तो Umran Malik की जगह टीम Kartik Tyagi को playing XI में उतार सकती है। Bhuvneshwar Kumar, T. Natarajan और Marco Janssen का खेलना तो लगभग तय ही माना जा रहा है। Sunrisers Hyderabad का bowling attack काफी दमदार है और पिछले Match में Abhishek Sharma, Captain Kane और Rahul Tripathi के बल्ले से रन निकले थे, जिससे टीम का Confidence बढ़ा हुआ होगा। Washington Sundar ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी, ऐसे में Gujarat Titans के बैटर्स को थोड़ा संभल कर खेलना होगा।
Gujarat Titans की बात करें तो Shubman Gill जबर्दस्त फॉर्म में हैं, जबकि Rahul Tevatiya ने आखिरी के ओवरों में कमाल करने का अपना ट्रेंड बनाया हुआ है। Gujarat के खिलाफ Sunrisers के गेंदबाज अगर टॉप ऑर्डर में Gill को जल्दी आउट कर देते हैं, तो फिर दबाव बना सकते हैं। Captain Hardik Pandya नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में David Miller, Rahul Tevtiya और Abhinav Manohar जैसे बल्लेबाज बच जाते हैं। Gujarat Titans किसी सूरत में नहीं चाहेगा कि इन बल्लेबाजों को जल्द उतरने की जरूरत पड़े।
Probable Playing XI
Gujarat Titans:
Shubman Gill, Matthew Wade/Wriddhiman Saha, Sai Sudarshan, Hardik Pandya (Captain), David Miller, Rahul Tevtiya, Abhinav Manohar, Rashid Khan, Lockie Ferguson, Mohammed Shami, Darshan Nalkande.
Sunrisers Hyderabad:
Abhishek Sharma, Kane Williamson (Captain), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran, Shashank Singh, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, Marco Jensen, T. Natarajan, Umran Malik/Karthik Tyagi.
No comments