Jharkhand राज्य के Devghar में 11 April को जो Ropeway Accident हुआ था, उस Ropeway मैं लोग अबतक फंसे हुए हैं. वहां पिछले 45 घंटे से बचाव प्र...
Jharkhand राज्य के Devghar में 11 April को जो Ropeway Accident हुआ था, उस Ropeway मैं लोग अबतक फंसे हुए हैं. वहां पिछले 45 घंटे से बचाव प्रक्रिया जारी है. रामनवमी त्यौहार के दिन Ropeway की खराबी के चलते Trolleys में कुल 48 लोग फंस हुए थे।
Jharkhand के Devghar में Trikuta Mountainपर Ropeway में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये Rescue Operation 11 April से अभी तक भी जारी है।. ये Accident Sunday 10 April शाम 4:30 बजे हुआ था. और अब तक करीब- करीब 42 घंटे के बाद भी 5 लोगो हवा में लटकी Trolleys में फंसे हैं. India के Airforce, Indian Army, NDRF और ITBP की टीमें Trolleys में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है।
No comments