कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर ने आज कॉलेज ऑडोटोरियम भवन में भूमिहिन परिवारों को उनका हक प्रदान करते हुए आवासीय पट्टा का वितरण किय...
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर ने आज कॉलेज ऑडोटोरियम भवन में भूमिहिन परिवारों को उनका हक प्रदान करते हुए आवासीय पट्टा का वितरण किया। भूमिहिन परिवारों को पट्टा के साथ-साथ 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक भी प्रदान किया गया। आवासीय पट्टा एवं आवास की स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राहियों को चेहरे खिल उठे।
कैबिनेट मो.अकबर ने कवर्धा प्रवास के दौरान आज ऑडोटोरियम भवन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना एवं गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि अंतरण कार्यक्रम में शहर के 144 हितग्राहियों को उनके हक-अधिकार का आवसीय पट्टा वितरण किया तथा 10 हितग्राहियां को प्रधानमंत्री आवास निर्माण किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व नजूल विभाग टीम व नगर पालिका की टीम सर्वे कार्य पूर्ण कर सभी पात्र परिवारों को राशि जमा किये जाने हेतु पत्र तामिली कराया गया। उन्होनें बताया कि 13 मई को 282 हितग्राहियों आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था आज पुनः 144 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा मो. अकबर के हाथों प्रदान किया गया। इस प्रकार नगरीय क्षेत्र में 426 हितग्राहियों को उनके अधिकार का पट्टा प्रदान किया जा चुका है जिन हितग्राहियों द्वारा निर्धारित राशि जमा किया जा रहा है उनको भी जल्द से जल्द पट्टा प्रदान किया जावेगा। उन्होनें बताया कि दिनांक 13 मई तक जिन-जिन हितग्राहियों द्वारा जमा किया गया है उन सभी हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जा चुका है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आवासीय पट्टा वितरण करते हुए कहा कि अब पात्र व्यक्तियों को उनके हक की पट्टा मिल जाने उनके चेहरे में खुशी झलक रही है उन्होनें बताया कि आवासीय पट्टा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी तुरंत प्रदान करते हुए आवास के लिए 10 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ चूड़ामणि सिंह कलीम खान, उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments