Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल से सरेंडी गांव के तलेश ने कहा कि आप वादे के पक्के हैं...

  भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री से सरेंडी गांव के तलेश ने कहा कि आप वादे के पक्के हैं। सरकार बनते ही आप ने कर्जा माफ कर दिया। मैं आपका आभारी ...

 


भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री से सरेंडी गांव के तलेश ने कहा कि आप वादे के पक्के हैं। सरकार बनते ही आप ने कर्जा माफ कर दिया। मैं आपका आभारी हूं।

तलेश ने बताया कि मेरा 40 हजार का कर्ज माफ हुआ है। धान को आप ने 2500 रूपए क्विंटल में खरीदा, जब भी पैसे की जरूरत होती है आपसे मुझे मिल जाता है।

आमाबेड़ा के सोनू ने बताया कि राजीव गांधी न्याय योजना शुरू कर आपने किसानों को बहुत मदद की है। आप किसानों के मसीहा हैं। मैं आपके लिए अपने खेत से ब्लैक राइस लेकर आया हूं जो आपको भेंट करना चाहता हूं।


पोड़गांव के लक्ष्मी गावड़े ने बताया कि गौठान में समूह बनाकर वो जैविक खाद बना रही हैं, 195 क्विंटल खाद बनाया और 180 क्विंटल खाद बेच चुके हैं, अभी तक 80 हजार रूपए का लाभ कमा चुके हैं


बिंदू कामड़े ने बताया कि मेरा बेटा तीन साल से सिकलिंग बिमारी से ग्रसित है, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और अंतागढ़ में ब्लड बैंक खुलने से निशुल्क ब्लड मिल जाता है और इलाज का पैसा भी नहीं लगता, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद करती हूं.


भेंट-मुलाकात में बुजुर्ग जेतराम बघेल ने हाट बाजार के बारे में बताया कि रविवार को बाजार लगता है और जांच करके दवाई देते हैं, इससे मुझे बहुत लाभ मिल रहा है।


कुमारी उइके ने बताया कि हाट बाजार वाली नीली गाड़ी आती है। पहले तो बहुत दूर जाना पड़ता था। अब गांव में ही गाड़ी आ जाती है और निःशुल्क इलाज के साथ दवाई भी मिलती है।

No comments