ग्लोबल मार्केट से मिल रहे खराब संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भूचाल है. पिछले कारोबारी सत्र में भी शेयर मार्केट में बंपर गिरावट दिखी. ...
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे खराब संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भूचाल है. पिछले कारोबारी सत्र में भी शेयर मार्केट में बंपर गिरावट दिखी. सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक नीचे चला गया. हालांकि इस साल कई आईपीओ लॉन्च हुए हैं. LIC का आईपीओ भी इसी साल लॉन्च हुआ है, लेकिन लॉन्चिंग के बाद से लगातार इसके शेयर में गिरावट है. ऐसे में, निवेशक निवेश करने से पहले सहमें हुए हैं. लेकिन इस बीच कई शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने धमाकेदार रिटर्न दिया है.
इस आईपीओ ने दिया तगड़ा रिटर्न
ऐसी ही एक कंपनी EKI energy services है, जिसने साल 2021 में आईपीओ लॉन्च होने के बाद से अब तक 6900% रिटर्न दिया है. मार्च 2021 में EKI energy services का आईपीओ आया था, इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था. जबकि 7 अप्रैल 2021 को बीएसई पर EKI energy के शेयर ₹140 प्रति शेयर के भाव पर लिस्टिंग हुए. यानी जिन लोगों को आईपीओ अलॉट हुआ उन्हें करीब 37 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ मिला. इसके बाद इस कंपनी के शेयर लगातार रॉकेट की तरह भाग रहे हैं.
6900 % का जबरदस्त रिटर्न
EKI energy services के शेयर अभी 7200 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर हैं. अगर लिस्टिंग के समय से हिसाब निकालें तो महज एक साल में 102 रुपये के इश्यू प्राइस से बढ़कर इसके शेयर 7200 रुपये पर आ गए हैं. यानी इन्वेस्टर्स को लगभग 6900 % का जबरदस्त रिटर्न मिला है.
12,500 रुपये के स्तर पर जा चुका है भाव
EKI energy services का शेयर रॉकेट की तरह भागा है. लेकिन जनवरी 2022 में 12,599.95 रुपये के ऑल टाइम हाई तक पहुंचने के बाद स्टॉक में बिकवाली छाई है. इस बिकवाली में इस शेयर में एक महीने में 6 प्रतिशत से अधिक गिरा है. इस साल अब तक यह शेयर 30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है. लेकिन, पिछले 6 महीनों में, यह स्टॉक लगभग 5450 रुपये से बढ़कर 7200 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 32 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.
कैसा है स्टॉक का इतिहास?
अब बात करते हैं इस शेयर के इतिहास की. अगर किसी निवेशक ने EKI energy services में एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम आज 94,000 रुपये होती, 6% का घाटा. लेकिन अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख लगाया होता, तो रकम आज उसकी रकम 1.32 लाख होती. ऐसे ही, अगर कोई निवेशक लिस्टिंग के समय 1 लाख लगाया होता तो उसकी रकम आज 1 लाख आज 70 लाख रुपये बन गई होती.
No comments