बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत का खाता खुल गया है। वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है...
बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत का खाता खुल गया है। वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। संकेत पुरुष वर्ग में 55 किलो श्रेणी में भार उठ रहे थे। उन्होंने इस दौरान कुल 248 किलो भार उठाया। वो महज एक किलोग्राम से ग्रोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। संकेत सरगर ने 113 किलो स्नेच राउंड जबकि 135 किलो क्लीन एंड जर्क में भार उठाया।
इस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट के दौरान मलेशिया के बिन कसदम मोहम्मद ने कुल 248 किग्रा वेट उठाया और गोल्ड पर कब्जा किया। उन्होंने स्नैच में 107 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वेट उठाया। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिलंका इसुरू कुमारा रहे जिन्होंने ब्राउंस मेडल पर कब्जा किया। कुमारा ने स्नैच में 105 और क्लीन एंड जर्क में 120 किलोग्राम वेट उठाया। वेटलिफ्टिंग में भारत के कुल 15 एथलीट भाग ले रहे हैं
No comments