बागबाहरा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर तहसील शाखा बागबाहरा आंदोलन के तीसरे चरण में चौथे दिन तहसील शाखा के समस्...
बागबाहरा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर तहसील शाखा बागबाहरा आंदोलन के तीसरे चरण में चौथे दिन तहसील शाखा के समस्त विभाग से आंदोलन स्थल पर अपनी गरिमा में उपस्थिति देकर अपनी दो सूत्री मांग केंद्र के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को कुंभकरण की नींद जगाने के लिए कर्मचारियों ने गगनभेदी नारे लगाकर शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया । तदुपरांत दोपहर में कर्मचारियों द्वारा बाइक रैली निकालकर बागबाहरा शहर मैं नारों के साथ गुंजन मान करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर कर्मचारियो ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगो का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ।
इस कार्यक्रम में सिंचाई विभाग से केआर वर्मा आरके सिंह उपयंत्री चतुर्थ वर्ग से वेद राम साहू, भोज राम गायकवाड स्वास्थ्य संयोजक, अरुण शुक्ला ,आरके सिंह ,चंद्र प्रकाश ठाकुर, पंचायत विभाग ,लिपिक वर्ग से आरके बुनकर ,छात्रावास अधीक्षक मनोज चौधरी ,हरखराम देवांगन, राजेश कौशिक, मोतीराम साहू वन विभाग ,श्रीमती रमा अग्रवाल महिला बाल विकास, प्रकाश बघेल अध्यक्ष, सहायक शिक्षक, पेंशनर एसोसिएशन डी के सेन अशोक चंद्राकर ,पशु चिकित्सा विभाग से दुबे जी, तहसील विभाग से अशोक कुमार गंजीर राजस्व विभाग से अशोक कुमार तहसील विभाग राजकुमार चंद्राकर राजस्व विभाग ,राजस्व विभाग संतोष सोनी श्रीमती श्रीमती श्रीमती दुमेश्वरी दीवान आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत विभाग से संजय शर्मा लखन साहू पंचायत विभाग ,शिक्षा विभाग से विजय साहू, दीपाली वर्मा, क्रांति नेताम, उषा चंद्राकर ,दौलत दीवान, दिलेश्वर साहू, डीलेश्वर साहू, लोचन साहू ,केतन साहू, विमला सिन्हा ,मोतीराम दीवार, भुनेश्वर ध्रुव, यशवंत ध्रुव, बसंत पटेल, आदिम जाति कल्याण विभाग , डोमन टंडन, राधेश्याम निषाद, शिक्षक संघ ,कुंजीलाल दीवान दौलत राम यादव, रुपेश तिवारी, पेंशनर कल्याण संघ ,उपरोक्त कार्यक्रम का संचालक भैया राम चंद्राकर एवं संयोजक भीमसेन चंद्राकर, प्रकाश बघेल सह संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में किया गया।
No comments