रविवार को एक बार फिर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है| एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका...
रविवार को एक बार फिर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है| एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा| भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब रविवार के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव होना निश्चित हैं| उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है|
रवींद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही बयान जारी कर इसकी जानकारी दी हैं| रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में अभी तक हुए दोनों मैच में हिस्सा लिया हैं, ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करना ही होगा| रवींद्र जडेजा की जगह जिस भी प्लेयर को लाने की कोशिश होगी, वह एक ऑलराउंडर ही हो सकता है| क्योंकि जडेजा के बाहर होने से बल्लेबाजी का एक ऑप्शन भी कम होता है| ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने यह बड़ी समस्या हैं|
क्या उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलेगा, जो चार ओवर डालने के साथ-साथ कुछ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं| या फिर अक्षर पटेल को ही सीधा प्लेइंग-11 में एंट्री दी जा सकती है| क्योंकि वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर ही हैं, साथ ही वह तेज़ी से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं| अक्षर के पास भी यूएई में आईपीएल खेलने का अनुभव है| हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने हार्दिक पंड्या को आराम दिया था और ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में एंट्री करवाई थी| ऐसे में क्या ऋषभ पंत को ही रवींद्र जडेजा की जगह रखा जाएगा| ताकि बल्लेबाजी का एक ऑप्शन बढ़ सके, ऐसी स्थिति में तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर से ही सभी 20 ओवर डलवाने होंगे|
No comments