Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

तीन अक्टूबर से बिलासपुर इंदौर फ्लाइट की शुरुआत

  बिलासपुर।   हवाई सेवा के मामले में बिलासपुर जल्द ही इंदौर से भी जुड़ जाएगा। तीन अक्टूबर से बिलासपुर इंदौर फ्लाइट की शुरुआत हो रही है, जो हफ...



 बिलासपुर। हवाई सेवा के मामले में बिलासपुर जल्द ही इंदौर से भी जुड़ जाएगा। तीन अक्टूबर से बिलासपुर इंदौर फ्लाइट की शुरुआत हो रही है, जो हफ्ते में चार दिन उपलब्ध होगी। इसका संचालन एलायंस एयर कंपनी करेगी। यह बिलासपुर, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट है।

बिलासा बाई केंवटिन एयरपोर्ट से फिलहाल जबलपुर, प्रयागराज, दिल्ली और भोपाल के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध थी। अब हवाई सेवा के नक्शे में इंदौर का भी नाम जुड़ जाएगा। बिलासपुर से बड़ी संख्या में लोग उज्जैन जाते हैं। यह फ्लाइट शुरू होने से उनके लिए आसानी होगी। यही नहीं, रायपुर से भी यदि इंदौर के लिए फ्लाइट टिकट उपलब्ध नहीं होगी तो दो घंटे का सफर तय कर बिलासपुर से फ्लाइट ले सकते हैं।

इंदौर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होगी। बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट 11.35 बजे उड़ान भरेगी और 1.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर के बिलासपुर के लिए फ्लाइट 1.55 बजे उड़ान भरेगी और 3.45 बजे पहुंचेगी। बिलासपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए फ्लाइट की लिए तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से मंजूरी के बाद एलायंस एयर कंपनी ने नई फ्लाइट सेवा का ऐलान किया है।

No comments