बिहार । सीवान जिले में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई है। मामला सिसवन थ...
बिहार। सीवान जिले में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई है। मामला सिसवन थाना इलाके के ग्यासपुर गांव का है। गोली लगने से एक ग्रामीण भी जख्मी हुआ है। उसका सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम मंगलवार रात को सिसवन के ग्यासपुर गांव में एक शराब धंधेबाज को पकड़ने पहुंची। पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे, तभी सड़क पर खड़े तीन आरोपियों ने उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोली लगने से पुलिस सिपाही बाल्मिकी यादव की मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया।
No comments