बलरामपुर . जिले के वन परीक्षेत्र राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुप्पी निवासी बिंदेश्वर पिता रामसाय जाती गोंड उम्र 47 को हाथी ने बेरह...
बलरामपुर. जिले के वन परीक्षेत्र राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुप्पी निवासी बिंदेश्वर पिता रामसाय जाती गोंड उम्र 47 को हाथी ने बेरहमी से कुचलकर मार डाला. दरअसल ग्रामीण आज सुबह जंगल की ओर गया था। तभी उसका सामना हाथी से हो गया।
पिछले कई दिनों से 2 हाथियों ने चौरा दुप्पी, मरकाडाड, नरसिंहपुर, रेवतीपुर आसपास के गांव में लगातार फसलों को हानि व मकानों को क्षति पहुंचा रहे हैं। आसपास के लोग हाथियों के आतंक से डरें सहमे हुए हैं।असमय मौत हो जाने से बिंदेश्वर के परिवार में मातम छाया हुआ है।
No comments