रायपुर। शहर में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात...
रायपुर। शहर में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए नियमानुसार डीजे धुमाल संचालन करने समझाईश दिया गया था.
उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला प्रशांत अग्रवाल द्वारा अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.
इस तारतम्य में देर रात्रि को साई सागर डीजे का संचालक भूषण यादव पिता स्वर्गीय संतोष यादव उम्र 25 वर्ष साकिन न्यू शांति नगर दुर्गा मंदिर थाना सिविल लाइन के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करने के पाए जाने से विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी भूषण यादव से वाहन क्रमांक-CG-04 NV 0245 बोलेरो पिकअप वाहन में लगे डीजे बॉक्स, एंपलीफायर,मिक्सर मशीन,जनरेटर अन्य सामानों की जब्ती कर न्यायालय पेश किया गया.
No comments