मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आमजनता को सहुलियत प्रदान करने तथा राजस्व संबंधी समस्याओं के समय पर निराकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आमजनता को सहुलियत प्रदान करने तथा राजस्व संबंधी समस्याओं के समय पर निराकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक विक्रेन्द्रीकरण के तहत् आज बालोद जिलेवासियों को मार्री बंगला-देवरी के रूप में नई तहसील की सौगात दी है। सीएम बघेल आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शुभारंभ कर जिले के डौण्डीलोहारा राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत मार्री बंगला-देवरी नवीन तहसील की सौगात दी है। इस अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष जागृत सोनकर, डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश साहू एवं अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
No comments