फलों में कई विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो सेहत को फायदा पहुंचाते हैं. फल सेहत ही नहीं बनाते, बल्कि हमारी पर्सनालिटी के बारे में भ...
फलों में कई विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो सेहत को फायदा पहुंचाते हैं. फल सेहत ही नहीं बनाते, बल्कि हमारी पर्सनालिटी के बारे में भी बताते हैं. किसी भी इंसान की पसंद नापसंद उसके व्यवहार के बारे में गहरी जानकारी देती है. हम लोगों के पसंदीदा फल के बारे में जानकर उनके व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं. अगर आप भी किसी व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो उसका पसंदीदा फल पूछिए और इसके बाद उसके सारे राज खुल जाएंगे.
संतरा (Orange)
संतरा पसंद करने वाले लोग धैर्यवान होते हैं. ये लोग बहुत भरोसेमंद होते हैं. जिनका फेवरेट फल संतरा होता है वे लोग झूठ बोलना पसंद नहीं करते हैं. ये बहुत गंभीर और विचारशील स्वभाव वाले होते हैं. संतरा खाने वाले किसी के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते हैं.
आम (Mango)
आम पसंद करने वाले लोगों का स्वभाव जिद्दी होता है. ये लोग सोच-विचारकर काम करते हैं. कोई भी फैसला हर तरफ सोच-समझकर लेते हैं. आम पसंद करने वाले लोग हठी होते हैं, लेकिन तर्कसंगत बातें पसंद करते हैं.
सेब (Apple)
अगर किसी का फेवरेट फल सेब है तो ऐसे व्यक्ति फिट रहना पसंद करते हैं. सेब को पसंद करने वाले लोगों के जीवन में अनुशासन की बड़ीअहमियत होती है. ऐसे लोग एक्ट्रोवर्ट होते हैं. ये किसी से शर्माते नहीं हैं. जिनका फेवरेट फल सेब है वे लोग कोई भी काम बहुत एक्साइटमेंट के साथ करते हैं. ये लोग हर वक्त एंजॉय करते हैं।
नाशपाती (Pear)
नाशपाती पसंद करने वाले बहुत एनर्जेटिक होते हैं. इसके साथ ही ये लोग बैचेन भी जल्दी हो जाते हैं. ये हमेशा एक स्थिति में नहीं रह सकते हैं. नाशपाती पसंद करने वाले लोगों को गुस्सा जल्दी आ जाता है. गुस्सैल और एनर्जेटिक होने के साथ-साथ हसमुख स्वभाव के भी होते हैं.
केला (Banana)
केला पसंद करने वाले लोग हद से ज्यादा संवेदनशील और मीठे होते हैं. अपनी अच्छाइयों की वजह से खुद ही परेशानी में पड़ जाते हैं. ये लोग वफादार होते हैं. किसी का भी दिल से साथ निभाते हैं और भरोसा नहीं तोड़ते हैं. जिनका फेवरेट फल केला है उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है, लेकिन ये गलतियों को दोहराने के बजाय उनसे सीख लेते हैं.
चेरी (Cherry)
चेरी पसंद करने वाले इंट्रोवर्ट स्वभाव के होते हैं. ये लोग बहुत शर्माते हैं. ऐसे लोग कभी अपने बारे में खुलकर बात करना पसंद नहीं करते हैं. चेरी पसंद करने वालों का स्वभाव बहुत सिंपल होता है. सबको जल्दी माफ कर देते हैं. किसी पर शक नहीं करते हैं।
तरबूज (Watermelon)
तरबूज को पसंदीदा मानने वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं. इन लोगों में क्रिएटिविटी ज्यादा होती है. ऐसे लोग काफी इंटेलिजेंट होते हैं।
No comments