Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

47 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पार्षद पद के लिए

पार्षद पद के लिए 47 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन रायपुर, राज्य के नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों मे...

पार्षद पद के लिए 47 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

रायपुर, राज्य के नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में उप निर्वाचन के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन तक नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए कुल 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
 नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत बिलासपुर जिले में नगरपालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 16 में 03 अभ्यर्थी, जांजगीर-चांपा जिले में नगर पंचायत बलौदा के वार्ड क्र. 5 में 04 अभ्यर्थी, सक्ती जिले में नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क्र. 7 में 04 अभ्यर्थी, रायगढ़ जिले में नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्र. 27 में 5 अभ्यर्थी, सूरजपुर जिले में नगरपंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्र. 12 में 3 अभ्यर्थी, सरगुजा जिले में नगरपंचायत लखनपुर के वार्ड क्र. 14 में 2 अभ्यर्थी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्र. 03 में 3 अभ्यर्थी और नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 22 में 2 अभ्यर्थियों ने पार्षद पदों के लिए नामांकन भरा।

इसी तरह बलौदाबाजार जिले में नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार के वार्ड क्र. 05 में 3 अभ्यर्थी, धमतरी जिले में नगरपंचायत आमदी के वार्ड क्र. 02 और 09 में कुल 06 अभ्यर्थी, राजनांदगांव जिले में नगरपंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्र. 01 में 4 अभ्यर्थी और नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्र. 06 में 3 अभ्यर्थी, कबीरधाम जिले में नगरपालिका परिषद कवर्धा के वार्ड क्र. 19 में 4 अभ्यर्थी तथा उत्तर बस्तर कांकेर जिले में नगरपंचायत पखांजूर के वार्ड क्र. 13 में 1 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद के लिए नामांकन भरा। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी। 26 दिसम्बर दोपहर 3ः00 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जा सकेंगे।  

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत राज्य के 33 जिलों में 687 पदों के लिए उप निर्वाचन होगा। जिसमें कोरिया जिले में 01 जिला पंचायत सदस्य, और सक्ती, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुन्द, बालोद और नारायणपुर जिले में जनपद पंचायत सदस्य के 01-01 पदों और विभिन्न जिलों में सरपंच के 109 और पंच के 568 पदों के लिए उप निर्वाचन हेतु आज 23 दिसम्बर तक नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। नामनिर्देशन  पत्रों की संवीक्षा 24 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी। 26 दिसम्बर दोपहर 3ः00 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जा सकेंगे।  

 

No comments