अम्बिकापुर 31 दिसम्बर 2022 मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में शनिवार को 28 बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 9 बच्चों क...
अम्बिकापुर 31 दिसम्बर 2022
मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में शनिवार को 28 बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 9 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र व 2 बच्चों को हियरिंग मशीन दिया गया।
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के स्कूली बच्चे जो एमआई, अस्थि, दृष्टि आदि व्याधियों से ग्रसित है उनका मेडिकल बोर्ड के द्वारा मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को परीक्षण करा कर दिव्यांगता अनुसार प्रमाण-पत्र जारी किया जा रहा है। जिले के 7 विकासखण्ड से एचआई, आईडी व सिकल सेल के कुल 1051 बच्चे चिन्हांकित किये गए हैं। इन बच्चों के मेडिकल परीक्षण हेतु विकासखण्डवार मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित कराया जा रहा है।
No comments