सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन...
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आयोजित किए जाने वाले जन जागरूकता कार्यक्रमो की सूची तैयार कर ली गई है: -
हेलमेट जागरुकता बाइक रेली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का होगा शुभारंभ:-यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति के सामने से हेल्मेट बाइक रेली को रवाना कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा जो पूरे शहर में भर घूम कर दो पहिया वाहन चालको हेलमेट लगाने के प्रति जागरुक करेंगे। उक्त रैली मैं यातायात पुलिस के जवान, थानों का बल, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्या, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड एवम् आम नागरिक सामिल होगे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आयोजित किए जाने वाले जन जागरूकता कार्यक्रम
01. सड़क शिक्षा सप्ताह के दौरान दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहर की स्कूल कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं में यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
02. शहर की प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ संयुक्त रुप से यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को सम्मानित करना।
3. जिले के देहात क्षेत्रों मैं लगातार साथ दिनों तक 8 जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर नियमों के पालन के प्रति जागरुक करना।
04. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देना एवं पालन करने हेतु जागरुकता लाना।
05. शहर में संचालित होने वाले यात्री वाहन ऑटो, बस, जीप, टैक्सी चालकों का नेत्र स्वास्थ परिक्षण एवं यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम।
06. हाईवे मे चलने वाले भारी माल भगवानों में रेडियम टेप लगाकर सुरक्षित करना।
07. दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहर के सभी मार्गो एवं एवं चौक चौराहों पर यातायात नियमों से संबंधी बैनर पोस्टर पॉम्पलेट वितरण करना।
08. छात्र छात्राओं के लिए यातायात नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।
09. Wrong साइड मूवमेंट व ओवरलोडिंग पर विशेष अभियान।
No comments