Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नये राशन कार्ड बनने से खुश हुई ज्योति :अब निर्धारित दर पर पात्रता अनुसार मिलेगा 20 किलो राशन

  गरियाबंद ,जिला कार्यालय में प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए सार्थक साबित हुआ है। जिन्हे अपनी समस...

 



गरियाबंद ,जिला कार्यालय में प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए सार्थक साबित हुआ है। जिन्हे अपनी समस्या के समाधान के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा था। ऐसे ही जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत छुईहा निवासी  ज्योति सिन्हा पति हेमलाल सिन्हा भी है, जिन्हे नवीन राशन कार्ड बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में कई बार प्रयास करना पड़ा था, लेकिन वांछित दस्तावेज के अभाव में उनका नवीन राशन कार्ड जारी नहीं हो पाया था। इस कारण वे शासन के महत्वाकांक्षी योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रियायत दर पर राशन का लाभ नहीं ले पा रहे थे। कलेक्टर जनचौपाल के माध्यम से उन्हे आज प्राथमिकता वाले राशन कार्ड मिल गया है। अब ज्योति सिन्हा को प्रतिमाह निर्धारित दर पर पात्रता अनुसार 20 किलो राशन प्राप्त होगा। ज्योति सिन्हा ने नवीन राशन कार्ड बनाने की आश में जनचौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यथा बताते हुए नीवन राशन कार्ड हेतु निवेदन किया। ज्योति के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को नये राशन कार्ड बनाने कार्यवाही के निर्देश दिये। खाद्य अधिकारी द्वारा  ज्योति सिन्हा के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वांछित दस्तावेज प्राप्त कर पात्रता अनुसार प्राथमिकता राशन कार्ड क्रमांक 226458504842 जारी कर  ज्योति सिन्हा को प्रदान किया गया। अब उक्त राशन कार्ड में  ज्योति सिन्हा को पात्रता अनुसार 20 किलो राशन निर्धारित दर पर प्राप्त होगा। नवीन प्राथमिकता राशन कार्ड प्राप्त होने पर ज्योति सिन्हा ने प्रसन्नतापूर्वक शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments